हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने विकास भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का सवा दस बजे अवलोकन किया। इस दौरान जिला वित्त एवं सरंक्षण अधिकारी सहित कुल 27 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार के दिन का वेतन-मानदेय अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया। वहीं स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करके वहां की हकीकत परख रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने सवा दस बजे विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों के प्रति उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी में अवनेन्द्र राठौर, जिला वित्त एवं संरक्...