शाहजहांपुर, जून 13 -- शाहजहांपुर। जिला विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा, गरीबी उन्मूलन, ग्रामीण विकास एवं सार्वजनिक स्थलों के विकास जैसे शासकीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के माध्यम से छोटे-छोटे कार्यों को सुगमता से कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में श्रीमद्भागवत गीता प्रतियोगिता और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रत्येक क्लास के टॉपर बच्चों को समिति से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एक ऐसी गौशाला विकसित की जाएगी, जहां लोग अपने बच्चों के जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ जैसे आयोजन कर सकें। समिति की आय के स्रोतों पर भी मंथन किया गया। बैठक में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (15-21 जून) की तैयारियों पर विशेष चर्चा...