बेगुसराय, मार्च 1 -- बेगूसराय। जिला वकील संघ के द्विवार्षिक चुनाव में ध्रुव कुमार अध्यक्ष, विजयकांत झा महासचिव व अनिल कुमार कोषाध्यक्ष के पद विजयी घोषित किए गए। 28 फरवरी को हुए चुनाव में संघ के 1036 मतदाताओं में से 820 ने मतदान में हिस्सा लिया था। देर रात तक हुई मतों की गणना के बाद परिणाम की घोषणा की गई। अन्य पदों के विजयी उम्मीदवारों में उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए कैलाश महतो, राम प्रमोद सिंह व विजय कुमार साहू निर्वाचित घोषित किए गए। उपाध्यक्ष के लिए कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे। संयुक्त सचिव के तीन पदों पर खड़े सात उम्मीदवारों में सर्वाधित मत पाने वाले अतुल कुमार, चन्द्र भूषण कुमार व श्वेता कुमारी सर्वाधित मत हासिल कर विजयी घोषि किए गए। जबकि, सहायक सचिव के तीन पदों के लिए अनिल कुमार पोद्दार, विन्देश्वरी साहू एवं विनोद कुमार वि...