हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला लीग के दूसरे दिन हल्द्वानी कोल्ट्स और तन्मय क्रिकेट एकेडमी के मध्य जीएनजी मैदान में मैच खेला गया। हल्द्वानी कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। जवाब में तन्मय एकेडमी की पूरी टीम 30वें ओवर में 121 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मैच के अंपायर हिमांशु-विनय जबकि स्कोरर नीरज पनेरू रहे। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता पूर्व दर्जा मंत्री ललित जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, हर्ष गोयल, जगमोहन बगडवाल, क्रिकेट कोच लियाकत अली, त्रिलोक जीना, विजय कुकसाल, नरेंद्र अधिकारी, आंनद बिष्ट, मनोज भट्ट, ललित रावत, मुकेश तिवाड़ी मौजूद रहे।...