मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला लीग फुटबॉल मैच में भाग लेने के लिए मुंगेर टाउन क्लब की महिला फुटबॉल टीम जोर-शोर से तैयारी कर रही है। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, आरडी एंड डीजे कॉलेज मैदान में प्रतिदिन कोच मो. हैदर और महिला कोच प्रियंका कुमारी खिलाड़ियों को तकनीकी गुर और आवश्यक टिप्स दे रहे हैं। ज्ञात हो कि, आगामी 28 अगस्त को पोलो मैदान मुंगेर में मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम का मुकाबला गौरीपुर महिला टीम से होगा। तैयारियों के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक है। सभी खिलाड़ी सुबह-शाम लगातार अभ्यास कर रही हैं और उनका संकल्प है कि, मैदान पर अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करेंगी। वहीं, अभ्यास सत्र और खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि, टीम शानदार प्रदर्शन कर ...