बांका, दिसम्बर 22 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में अमरपुर रोड स्थित बांका खेल भवन में आयोजित बांका जिला रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला संघ के कार्यकाल में अध्यक्ष प्रदीप कुमार एवं भागलपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा के बीच एक औपचारिक बाजी खेलकर की गई। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटल अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में बांका के विभिन्न हिस्सों से कुल रैपिड 36 एवं ब्लिट्ज में कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह दोनों प्रतियोगिता कुल पांच चक्र में रैपिड फॉर्मेट (10 मिनट 05 सेकेंड) एवं ब्लिट्ज फॉरमैट (03 मिनट 05 सेकंड) में खेला गया। रैपिड प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए सचिन कुमार ने 5 चक्रों में 5 अंक हासिल करके प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। वहीं द्...