आगरा, अप्रैल 19 -- आगरा जिला रैंकिंग टेबल-टेनिस टूर्नामेंट 23 और 24 अप्रैल को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 8 बजे से शुरू होगा। आगरा जिला टेबिल-टेनिस संघ की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया टूर्नामेंट में अंडर-9, 11, 13, 15, 17, 19 बालक एवं बालिका, महिला एवं पुरुष वर्ग, वेटरन आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक कराए जा सकते हैं। जन्म प्रमाण पत्र के बगैर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा। 23 अप्रैल को टूर्नामेंट के उद्घाटन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस दिवस भी मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...