बोकारो, जून 27 -- जिला राम रुद्र मुख्यमंत्री उच्च विद्यालय में विश्व मादक द्रव्य निषेध दिवस के अवसर पर एक माह तक चल रहे जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने व समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। विद्यालय के मैनेजर एमपी सर ने सभी छात्रों व अभिभावकों से अपील किया कि वे नशा मुक्ति के अभियान को अपनाएं और अपने आस-पास के वातावरण को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का संचालन प्रहरी क्लब के वरीय सदस्य उमाशंकर विश्वकर्मा द्वारा किया गया। वहीं प्रहरी क्लब के सदस्य श्री ...