बोकारो, जून 3 -- जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बोकारो में आयोजित 10 दिवसीय विशेष विद्यालय स्तरीय एनसीसी शिविर का समापन सोमवार को संपन्न हुआ। इस शिविर में विद्यालय के कक्षा 9 और 10 के 50 कैडेट्स (प्रथम व द्वितीय वर्ष) ने हिस्सा लिया। शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व, स्वावलंबन और देशभक्ति की भावना का विकास करना था। यह विद्यालय बोकारो नगर का एकमात्र ऐसा विद्यालय है। जहां एनसीसी एयर विंग का संचालन होता है। यह 2 झारखंड एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, रांची के निर्देशन में संचालित होता है। सभी कैडेट्स सीबीएसई पाठ्यक्रम में नामांकित हैं और एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ रहे हैं। थर्ड ऑफिसर डॉ. रवि भूषण, एएनओ और कैंप कमांडेंट ने कहा यह शिविर कैडेट्स के लिए जीवन का एक अनमोल अनुभव रहा। इन 10 दिनों में कैडेट्स ने फिजिक...