बोकारो, मई 14 -- जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार सफलता अर्जित करते हुए जिले में एक नई मिसाल कायम की है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। स्कूल टॉपर्स की सूची में अभय कुमार - 477 अंक (95.4%),अभिनव गुप्ता - 477 अंक (95.4%),प्रियंका कुमारी - 463 अंक (94.2%),प्रज्ञा कुमारी - 459 अंक (92.6%),संजू झरियात 456 अंक (91.2%),पंचमी कुमारी - 448 अंक (89.6%),भोला कुमार शर्मा - 447 अंक (89.4%) अंक प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में टॉपर्स में नीरज कुमार- 435 अंक (87%),आशी कुमारी - 426 अंक (85.2%),अमन कुमार - 426 अंक (85.2%) वाणिज्य संकाय में टॉपर्स में आरती कुमारी - 447 अंक (89.4%),ऋषिका क...