बोकारो, मई 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चास में विद्यालय स्तरीय विशेष एनसीसी ग्रीष्मकालीन कैम्प का शुभारंभ किया गया। यह शिविर विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई की ओर से संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, राष्ट्रभक्ति व सेवा भाव का विकास करना है। यह ग्रीष्मकालीन विशेष प्रशिक्षण शिविर 2 जून तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, शारीरिक दक्षता, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, टीम बिल्डिंग व सामाजिक सेवा संबंधी गतिविधियों का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने शिविर के आयोजन पर कहा एनसीसी छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और देशप्रेम के गुणों को विकसित करता है। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थी जीवन के महत्वपूर्ण मू...