बोकारो, सितम्बर 1 -- जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में एनसीसी ऑफिसर डॉ रवि भूषण के माध्यम से एनसीसी संचालित है। जिसमें स्कूल के कुल 75 छात्र-छात्राएं एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी देखरेख में स्कूल की कुल 47 छात्र व 32 छात्राएं ट्रूप संख्या 31 में प्रशिक्षण प्रापत् कर रहे हैं। जबकि एनसीसी बिहार झारखंड निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल ए एस बजाज ने बोकारो के जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, चास में संचालित एनसीसी के ट्रूप संख्या 31 को सम्पूर्ण बिहार -झारखंड में सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ट्रूप घोषित किया व ट्रूप को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर ट्रूप के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ रवि भूषण को भी सम्मानित किया गया। मौके पर ...