गोपालगंज, मई 20 -- चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर राजद जिला कार्यालय पर मंगलवार को हुई बैठक जिलाध्यक्ष ने बताया कि 23 मई तक सभी पंचायतों में चुन लिए जाएंगे राजद पंचायत अध्यक्ष गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला राजद में संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रथम चरण में पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शुरू हो गया है जो 23 मई तक चलेगा। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को शहर स्थित राजद जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में 16 मई से शुरू हुई चुनावी प्रकिया 11 जून तक जिला अध्यक्ष के चुनाव के साथ समाप्त होगी। वहीं, राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने पूरी चुन...