पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 जयंती राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि के पूर्व लोकसभा सदस्य संतोष कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रुक-उद्दीन सम्मिलित हुए। जयंती में जननायक कर्पूरी ठाकुर के तस्वीरों पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के कार्यक्रम के साथ-साथ उपस्थित नेताओं ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार को रखा। उन्होंने अपने कार्यकाल में नशाबंदी की बात की। उन्होंने किस कदर उस समय पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार दिलाने का काम किया। महिलाओं को अधिकार दिलाने का काम किया। दबे कुचले, वंचित समाज को आगे लाने का काम किया। ...