कोडरमा, नवम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में तिलैया स्थित कौंडिण्य स्कूल में तीसरी इंटर स्कूल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में द रामेश्वर वैली स्कूल (आरवीएस) के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 28 प्रतिभागियों में से 11 ने गोल्ड, 6 ने सिल्वर और 11 ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का परचम लहराया। इस बेहतरीन प्रदर्शन से आरवीएस को जिला का नंबर वन राइफल शूटिंग स्कूल घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, राइफल शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सचिव प्रिंस मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष संजय सिन्हा...