गुमला, मई 24 -- गुमला संवाददाता जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अनाबद्ध निधि के तहत पूर्व में स्वीकृत योजनाओं को घटनोत्तर स्वीकृति दी गई। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 36 नई योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।बैठक में स्थानीय विकास,पीसीसी पथ, कृषि, पेयजल आपूर्ति, कलवर्ट और सामुदायिक भवन निर्माण से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा हुई। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी योजनाएं तय समयसीमा में पूरी हों। अधूरे कार्यों की स्थल जांच कर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने विभागों से नए प्रस्ताव भी मंगवाए। बैठक में 2024-25 और 2025-26 की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने सड़क निर्माण में वन विभाग से समन्वय कर अड़चनों को दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी सरकारी ...