सिमडेगा, मार्च 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला योजना शाखा द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनाबद्ध निधि व सीएसआर मद अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी तकनीकी विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें तथा जो कार्य अपूर्ण है उनमें आवश्यक गति लाकर पूर्ण करायें। अगर किसी योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो तत्काल सूचना देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण पदाधिकारी, स्पेशल डिवि...