चम्पावत, मई 2 -- जिला योजना में विकास कार्यों को शामिल करने की तैयारी तेजी से की जा रही है। डीएम ने विभागों को तीन लाख रुपये से कम के काम शामिल नहीं करने के निर्देश दिए हैं। चम्पावत की जिला योजना में निर्माण कार्य शामिल करने का कार्य चल रहा है। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि विभागों को तीन लाख रुपये से कम लागत के काम शामिल नहीं करने के निर्देश दिए हैं। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने बताया कि जिला योजना ऐसी योजनाओं और कार्यों का ही चयन किया जाएगा, जिन कार्यों को उसी वित्तीय वर्ष या अधिकतम दो वर्ष में पूर्ण किया जा सके। साथ ही अवशेष और चालू कार्यों के लिए सर्वप्रथम धनराशि इस प्रकार आवंटित की जाए, ताकि कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्ण हो जाएं। पुराने चालू कार्यों के लिए अवशेष धनराशि आवंटित किए जाने के बाद ही तीन लाख से अधिक की धनराशि के ...