चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत की जिला योजना में पहली छमाही में 35 फीसदी रकम खर्च हुई है। विभागों को अगले छह माह में शेष 65 फीसदी रकम धनराशि खर्च करनी होगी। इस बार की जिला योजना 68.57 करोड़ निर्धारित की गई है। जिसमें से विभागों को 40 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। चम्पावत की जिला योजना में अप्रैल से सितंबर तक पहले छह माह में 35 फीसदी रकम खर्च की जा चुकी है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को इस बार जिला योजना में निर्धारित की गई 68.57 करोड़ की धनराशि एकमुश्त दी गई थी। इसके सापेक्ष सभी 33 विभागों को 40 करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं। अब तक सर्वाधिक ग्राम्य विकास विभाग ने 76 फीसदी धनराशि खर्च की है। इसके अलावा भेषज विभाग ने 66, खेल विभाग ने 64, सेवायोजन ने 48, पशुपालन ने 43 और युवा कल्याण विभाग ने 42 फीसदी धनराशि खर्च की है। शेष बची 28....