कोडरमा, मई 23 -- चंदवारा। जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा बने तालाबों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा समेत कई कनीय अभियंता मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि यह भौतिक सत्यापन था, जहां तालाबों की क्षेत्रफल आदि की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच में स्थिति संतोषप्रद पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...