लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- जिला योजना की बैठक 16 जुलाई को कलक्ट्रेट सभागार में होगी। प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी विभाग योजनाओं का कामकाज पटल पर रखेंगे। पहले यह बैठक साल में एक बार होती थी, लेकिन अब हर तीन महीने पर बैठक होगी। बैठक के लिए सभी विभागों से योजनाओं की प्रगति आख्या के साथ बैठक में भाग लेने को कहा गया है। इससे पहले जिला योजना की बैठक करीब पांच महीना पहले हुई थी। अब प्रभारी मंत्री से समय मिलने के बाद बैठक की तिथि 16 जुलाई तय की गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी सांसदों, विधायकों के साथ ही जिला योजना के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा गया है कि विभाग की योजनाओं की अद्यतन प्रगति के साथ समय पर पहुंचकर बैठक में भाग लें। बताते चलें...