बिजनौर, जुलाई 29 -- कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में चल रही जिला योजना की बैठक को बीच में ही छोड़कर नगीना विधायक मनोज पारस बाहर निकल आए। बाहर निकलकर मीडियाकर्मियों से कारण बताया, कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिए जाने के बजाय यहां अपना प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मंगलवार शाम सभागार से बाहर निकलकर आए विधायक मनोज पारस ने कहा, कि हमेशा जिला योजना की जब बैठक होती रही है तो उसमें प्रि योजना की बैठक होती थी उसमें प्रस्ताव लिए जाते थे तो बजट आवंटन होता था, प्रस्ताव स्वीकृत होने के लिए शासन को जाते थे। उसमें पैसा आता था। हमने इनसे पूछा तो नाम तो दिया जिला योजना का, लेकिन बैठक जो चल रही है उसमें इनकी अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार चल रहा है। प्रचार करना है तो दूसरे तरीके से करो, इसे जिला योजना का नाम क्यों दे रहे हो और जिला योजना का नाम ले...