रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला योजना की बैठक गुरुवार को उस समय विवादों में घिर गई, जब कांग्रेसी विधायकों ने इसका बहिष्कार कर दिया। वहीं बैठक से बाहर निकलकर विधायक कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। विधायकों का आरोप है कि बैठक से पहले न तो उनसे कोई प्रस्ताव लिए गए और न ही समय से एजेंडा दिया गया, जिससे वह खुद को बैठक में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की बैठक चल रही थी। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़़, उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, जसपुर विधायक आदेश चौहान और नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि डीके जोशी बैठक से बाहर निकलकर कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। विधायकों ने कहा कि कार्य योजनाएं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से बननी चाहिए, लेकिन हर बार विभाग मनमाने तरीके से योजनाएं तैयार क...