हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार से प्रशिक्षण कार्यशाला के पोस्टर झार उत्सव 2025 का विमोचन बुधवार को किया गया। उससे प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग ने सात दिवसीय नि:शुल्क लोकनृत्य, लोक नाट्य, लोकगीत एवं लोक चित्रकला सोहराय एवं कोहबर प्रशिक्षण कार्यशाला के पोस्टर विमोचन बुधवार को समाहरणालय परिसर में उप विकाश आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी एवं जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने अपने अपने कार्यालय से संयुक्त रूप से किया। पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि इश्तियाक अहमद ने बताया कि इस तरह का आयोजन झारखंड के साथ हज...