टिहरी, नवम्बर 29 -- धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. प्रणीता नंद ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। साथ ही कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच है। आप सभी आज जिस ऊर्जा, अनुशासन और जागरूकता के साथ सहभागी बने हैं, वह भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और नेता के रूप में आपकी क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सभी संविधान की भावना, संवाद की मर्यादा और तर्कपूर्ण विचार रखने की परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे। युवा संसद में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने संसदीय कार्य प्रणाली का सजीव प्रस्तुतीकरण किया। स्पीकर की भूमिका में अभिषेक खत्री, प्रधानमंत्री के रूप में राहुल, नेता प्रतिपक...