मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपनी कला, रचनात्मकता तथा नवाचार क्षमता को खुले रूप में प्रस्तुत कर सकें। इस आयोजन से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस वर्ष उत्सव की शुरुआत 30 नवंबर 2025 को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ होगी। मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन कि...