आरा, नवम्बर 20 -- आरा। शहर के नागरी प्रचारिणी सभागार में 25 नवंबर को जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के कलाकारों का चयन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर विद्या भवन में गुरुवार को समीक्षा की गई। साथ ही प्रभावी प्रचार- प्रसार के निर्देश दिए गए। इसका उद्देश्य उत्कृष्ट कलाकारों के चयन के लिए जिला स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करना था। बैठक में अधिकारियों ने एनसीसी, एनएसएस, माई भारत, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के सहयोग से अधिक से अधिक युवाओं को प्रतियोगिताओं से जोड़ने पर जोर दिया। सामूहिक लोक गायन एवं लोक नृत्य समेत अन्य प्रतियोगिताएं 27 नवंबर को महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में किया जाएगा। विज्ञान मेला दो दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज आरा में आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...