पलामू, फरवरी 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एमआरएमसीएच अंतर्गत यक्ष्मा विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गई । जिले के यक्ष्मा प्रभारी डॉ अनिल श्रीवास्तव ने सभी सीएचसी के सम्बन्धित लोगों के साथ यक्ष्मा के विभिन्न संदर्भों पर विचार किया । साथ ही यक्ष्मा रोगी खोज अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि यक्ष्मा रोगियों को घर घर जाकर चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है इसके तहत सभी सीएचसी के सम्बन्धित लोग व्यक्तियों के घर तक जाएंगे। यक्ष्मा के लक्षण पाए जाने पर उनके बलगम की जांच की जाएगी। जांच के पश्चात पॉजिटिव पुष्टि होने पर उन्हें विभाग से नि शुल्क इलाज कराई जाएगी। यह अभियान आगामी 17 मार्च तक जारी रहेगा। जिले को यक्ष्मा मुक्त बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । आगे डॉ श्रीवास्तव ने जिल...