कोडरमा, जुलाई 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने सोमवार को "टीबी मुक्त भारत अभियान" के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मसमोहना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचओ दिव्या कुमारी, एएनएम वीणा कुमारी, सकुंलता कुमारी एवं सहियाओं से अभियान की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डॉ. रमण ने टीबी की दृष्टि से असुरक्षित माने जाने वाले समूहों जैसे कि 5 वर्ष तक के इलाजरत टीबी मरीज, पूर्व मरीजों के संपर्क में आए लोग, मधुमेह रोगी, कुपोषित व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, धूम्रपान/शराब सेवन करने वाले तथा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों की पहचान व सूची तैयार करने के निर्देश दिए। डॉ. रमण ने बताया कि जुलाई से दिसंबर 2025 तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर समय पर जांच ...