पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला यक्ष्मा केन्द्र में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अर्न्तगत निक्षय मित्र योजना के तहत टाटा कम्पनी के बीएमडब्लू भेंचर लिमिटेड पटना के तत्वावधान में 165 टीबी रोगियों को पोषणयुक्त आहार फूड बास्केट का वितरण बीएमडब्लू के प्रतिनिधि आशीष मिश्रा एवं संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्यक्रम संगठन की तरफ से लगातार 5 वें माह तक 150 तथा जिला स्तरीय स्वास्थ्य पदाधिकारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर 15 नए टीबी रोगियों को गोद लेकर फूड बास्केट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, डब्लूएचओ सलाहकार डॉ इशफका नजीर भट्ट, एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचभी, डीपीएस राजेश शर्मा पूर्णिया एवं टीबी लाभार्थी मौजूद ...