पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला यक्ष्मा केन्द्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अर्न्तगत निक्षय मित्र योजना के तहत टाटा कम्पनी के बीएमडब्लू भेंचर लिमिटेड पटना के तत्वावधान में 165 टीबी मरीजों को पोषणयुक्त आहार फूड बास्केट का वितरण बीएमडब्लू के प्रतिनिधि एवं संचारी रोग पदाधिकारी पूर्णिया डॉ कृष्ण मोहन दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर जिला यक्ष्मा केन्द्र पूर्णिया में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, एसटीएस राकेश कुमार सिंह, अनिलानन्द झा, धीरज निधि, एसटीएलएस प्रिया कुमारी , टीबीएचभी राजनाथ झा, प्रशांत कुमार, टीबी चैम्पियन मनेन्द्र कुमार, साक्षी गुप्ता, एफओ डब्लूएचपी, वर्ल्ड विजन के अभय श्रीवास्तव एवं डीपीएस राजेश शर्मा ने कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग किया। जिलाधिक...