गोपालगंज, नवम्बर 28 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता जिले के बहुप्रतीक्षित मॉडल अस्पताल को कार्यात्मक बनाने की दिशा में शुक्रवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह नए भवन में शिफ्ट कर दिया, जहां मरीजों का इलाज भी शुरू हो गया है। नए मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर को पूरी तरह क्रियाशील कर दिया गया है। कई ओपीडी को भी वहीं स्थानांतरित कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन की योजना के अनुसार सोमवार तक सभी ओपीडी को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए भवन में विभागों के स्थानांतरण के साथ ही एक-एक कमरों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम लगातार जारी है। शुक्रवार को सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद और अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद पूरे दिन विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते रहे और निर्देश देते रहे। भ...