रामगढ़, सितम्बर 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विजयदशमी के अवसर पर इस बार रामगढ़ जिले का भव्य रावण दहन समारोह गुरुवार को बाजार टांड़ स्थित सिद्धू कान्हु जिला मैदान में आयोजित किया जाएगा। सार्वजनिक दशहरा एवं सूरज हॉल समिति के नेतृत्व में इस आयोजन को और भव्य रूप देने के लिए 110 फीट का रावण, 90 फीट का कुंभकर्ण और 85 फीट का मेघनाद का विशाल पुतला तैयार किया गया है। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद चन्द्रप्रकाश चैधरी और सांसद मनीष जायसवाल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी, उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आमंत्रित अतिथियों में अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कु तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन कुमार वत्स और ...