रांची, नवम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को रांची जिला मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों अंडर 9, 11, 13, 15, 17 और 19 वर्ग में बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा पुरुष एवं महिला ओपन वर्ग के साथ 35 से 75 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए भी स्पर्द्धाएं आयोजित की जा रही हैं। मुख्य अतिथि आईएएस सुनील कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खेलों के महत्व, युवाओं में अनुशासन व टीम स्पिरिट के विकास पर जोर दिया। पहले दिन बालिका अंडर 15 में सुमैया कुमारी ने यश्वी केजरीवाल को 15-4, 15-10 से हराया। वन्या खन्ना ने शंभवी श्रीवास्तव को 15-4, 15-6 से मात दी। बालक अंडर 17 में पेक्मा भूटिया ने अनंत राज को 15-8, 15-8 से पराजित किया। अक्षि...