बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- जिला में 8534 वय वन्दना समेत 12 लाख आयुष्मान कार्डधारी एक साल में 24 हजार रोगी करा चुके हैं मुफ्त इलाज इससे सम्बद्ध निजी क्लिनिकों की संख्या 8 से बढ़कर हुई 17 फोटो : गोल्डेन कार्ड : मॉडल हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्डधारकों से जानकारी लेती आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक शबनम व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में आठ हजार 534 वय वन्दना समेत 11 लाख 93 हजार 193 आयुष्मान कार्डधारी हैं। वर्ष 2024-25 सत्र में इस योजना के तहत एक साल में 23 हजार 991 रोगियों का मुफ्त इलाज निजी क्लीनिकों में किया गया। साथ ही इस योजना से सम्बद्ध निजी क्लिनिकों की संख्या भी आठ से बढ़कर 13 हो चुकी है। अब इन अस्पतालों में लाभुक नेत्र का ऑपरेशन के साथ ही शिशु, स्त्री व हड्डी से संबंधित बीमारियों का इलाज के साथ ही ऑपरेशन की भी मुफ्त से...