बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- जिला में 8.50 लाख जमाबंदी, 7 लाख लोगों को दी जाएगी जमाबंदी राजस्व गांवों में 25 हजार रैयतों को दी गयी जमाबंदी व पंपलेट सभी रैयतों को शिविर की दी जा रही जानकारी, घर-घर पहुंच रहे राजस्व कर्मी फोटो : चैनपुर सीओ : हरनौत प्रखंड की सरथा पंचायत के चैनपुर गांव में रैयत को जमाबंदी पत्र देते सीओ सोनू कुमार, राजस्व कर्मी मनीष कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सभी अंचलों व नगर निकायों में लगभग आठ लाख 50 हजार जमाबंदी रैयतों के नाम से कायम है। इनमें से सात लाख जमाबंदी पत्र लोगों को दी जाएगी। लगभग 80 राजस्व गांवों में मंगलवार को हजारों रैयतों के बीच 25 जमाबंदी व पंपलेट बांटी गयी। उस पंपलेट में राजस्व महा अभियान से संबंधित सारी जानकारी भी दी गयी है। रैयतों के घर-घर राजस्व कर्मी पहुंच रहे हैं। गांवों में सभी रैयतों को ...