रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि जिला में अवैध रुप से राशन का उठाव करने वालों पर गाज गिरने वाली है। इसे लेकर राज्य से चिन्हित 66 हजार 313 लाभुकों की सूची रामगढ़ आपूर्ति कार्यालय रामगढ़ को मिली। जिसे सभी प्रखंडों में भेज दिया गया है। वहां से वैरिफिकेशन रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यक्ति का नाम डिलिट करने अथवा सरकारी प्रावधान के तहत अनाज का वर्तमान दर और 12 फीसदी अतिरिक्त राशि वसूली की प्रक्रिया होगी। साथ ही धोखाधड़ी का कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। वर्तमान समय में रामगढ़ जिला में पीएचएच 1 लाख 11 हजार 144 राशन कार्ड धारी है। जिनके सदस्यों की कुल संख्या 5 लाख 14 हजार 693 है। वहीं एएवाई के 19 हजार 610 राशन कार्ड धारी है। जिनके सदस्यों की कुल संख्या 84 हजार 813 है। - कार्रवाई के रडार में ये होंगे जिला में कार्रवाई के रडार में ...