बलरामपुर, जुलाई 18 -- श्रीदत्तगंज। कमल किशोर गुप्ता बलरामपुर जिला बनने के 27 वर्ष बीतने के बाद भी जिले में खाद का रैक प्वाइंट नहीं बन सका। रैक प्वाइंट रेलवे गोण्डा पर होने से फैक्ट्री से आई बलरामपुर जिले की खाद गोण्डा रेलवे स्टेशन पर उतार दी जाती है। इस पर विभागीय अधिकारी रेलवे गोडा के रैक प्वाइंट से खाद मंगाकर बलरामपुर जिले के सहकारी समितियों व प्राइवेट दूकानदारों को वितरित करते हैं। बलरामपुर जिले का सृजन शासन ने 1997 में किया था। उसके बाद इस जिले में कृषि विभाग सहित तमाम विभागों के कार्यालय खुले। बलरामपुर जिला बनने के पूर्व इस क्षेत्र की खाद रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर उतरती थी। वहां से बलरामपुर जिले के सहकारी समितियों व दुकानदार खाद का उठान रेलवे स्टेशन गोडा से करके अपने गोदाम तक लाते थे। बलरामपुर जिला बनने के बाद जिले के किसानों को...