साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद(जैक) की ओर से 11 वीं की परीक्षा मंगलवार से ली जा रही है। परीक्षा जिला के उन केन्द्रों पर ली गई जहां बीते माह इंटर की फाइनल परीक्षा के केन्द्र बनाये गये थे। यह परीक्षा जिला के 17 केन्द्रों पर शुरू हुई। परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जा रही है। पहले दिन प्रथम पाली में कोर लैंग्वेज की परीक्षा में कुल 2444 में से 47 अनुपस्थित और 2397 शामिल हुए। उधर,दूसरी पाली में कला संकाय के लिए कोर लैंग्वेज की परीक्षा में कुल 6312 में से 256 अनुपस्थित और 6056 उपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...