साहिबगंज, नवम्बर 4 -- जिला में 10.50 लाख लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ साहिबगंज। मुख्यमंत्री अबुवा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से अब प्रत्येक आयुष्मान कार्डधारी को 15 लाख तक राज्य सरकार के खर्च पर नि:शुल्क इलाज सभव होगा। इस योजना से साहिबगंज जिला में 10.50 लाख लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अबतक 3 लाख 42 हजार 971 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम पूरा हो चुका है। शेष सात लाख कार्ड बनाने की दिशा में प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग गांव-टोलों में रात्रि चौपाल व ग्रामसभा आयोजित कर लोगों को इस योजना के बारे में जागरुक कर रहा है। शहर से लेकर गांव में बैनर ,होर्डिंग, माइकिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दे रहा है। उधर, ...