रामगढ़, फरवरी 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान का सोमवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने सदर अस्पताल में शुभारंभ किया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी सहित सभी पदाधिकारियों के साथ फाइलेरिया रोधी दवा खाया। इस बीच सिविल सर्जन ने 25 फरवरी तक जिला के शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने के लिए माइक्रो प्लान के बारे जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सहित अन्य सभी अधिकारियों, चिकित्सकों को अपने सामने ही फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने रोग से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष कार्य करने की बात कही। इसके बाद जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाा। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ० स्वराज, जिला कुष्ठ निवारण ...