भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर के रहने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं और युवक-युवतियां या तो बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए या तो फिर बेहतर नौकरी की तलाश में पलायन कर चुके हैं। कई इसकी तैयारी में हैं। आज भागलपुर के युवाओं की सबसे प्रमुख मांग है कि भागलपुर के जनप्रतिनिधियों सहित राज्य और केंद्र सरकार को भागलपुर जैसे सुनहरे इतिहास वाले जिला के भविष्य को संवारने की ओर ध्यान दें। इसके लिए भागलपुर में सभी संकाय (स्ट्रीम) के लिए टॉप क्लास के शिक्षण संस्थान खोले जाएं। पहले से मौजूद शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर बेहतर किया जाए। जिला में रोजगार की ऐसी व्यवस्था विकसित हो कि युवक अपने गृह जिला में ही रहकर नौकरी कर सकें। युवाओं का मानना है कि शिक्षण संस्थानों के खुलने और रोजगार के अवसर मिलने से सबसे पहले पलायन की समस्या ख...