फरीदाबाद, अगस्त 26 -- पलवल। जिले में 28 से 31 अगस्त तक नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होगा। प्रतियोगिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगी, जिसमें देशभर से 26 राज्यों की 600 से अधिक टीमें भाग लेंगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को मिले निर्देश उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और परिवहन की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। स्टेडियम परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली और पार्किंग की उचित सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता को भव्य स्वरूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को खिलाड़ियों के लिए एंबुलेंस और चिकित्सक टीम की ड्...