रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। मैन पॉवर और संसाधनों की कमी से जूझ रहे वन विभाग के लिए अच्छी खबर है। जिला अंतर्गत आठ वनरक्षियों को हाईटेक बाइक प्रदान किया गया है। इसकी खरीदारी वन्य जीव प्रबंधन योजना के तहत हुई थी। इसके तहत 5 बाइक टाटा वेस्ट बोकारो और 3 बाइक सीसीएल कोतरे बसंतपुर पचमो कोल परियोजना प्रबंधन योजना के तहत खरीदा गया था। शनिवार को वन प्रमंडल कार्यालय रामगढ़ में बाइक वितरण समारोह हुआ। इसमें मुख्य रुप से वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार शामिल हुए। उन्होंन सभी वन रक्षियों को बाइक की चाबी सौंपी। साथ ही बाइक के सहारे क्षेत्र में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने बाइक चलाने के दौरान हमेशा यातायात नियमों की पालन की बात कही। बताया कि वन्य जीव प्रबंधन योजना वन अपयोजन एवं पर्यावरण स्वीकृति के शर्तो के अनुपालन में बने हैं। इन...