रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से रामगढ़ जिले के सभी महिला सखी मंडल, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठनों में सशक्त नारी, समृद्ध परिवार अभियान के अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ। इस विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता देना है। यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा l अभियान का मुख्य उद्देश्य चीनी तेल और नमक का सेवन कम करके मोटापे को दूर करना, स्थानीय मोटे अनाज को बढ़ावा देना, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को बढ़ावा देना, पुरुषों को पोषण गतिविधियों से जोड़ना, महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की देखभाल एवं परामर्श प्रदान करना, एनीमिया...