बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हमारे देश की सुरक्षा व शांति में दिन-रात सैनिक व जवान लगे रहते हैं। इसके लिए सैकड़ों सैनिकों ने शहादत दी है। आज उनका परिवार हासिए पर जीने को अभिशप्त है। ऐसे परिवारों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं भी चला रही है। ऐसे लोगों की मदद के जिला में सैनिक बोर्ड खुलना चाहिए। तभी उन जवानों व इससे जुड़े परिवारों को लाभ होगा। जिला में सैनिक बोर्ड खुलवाने को लेकर कल्याणपुर नालन्दा एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधियों व सैनिकों ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर इसे जल्द से जल्द खुलवाने की अपील की। ताकि, ऐसे परिवारों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो। सोसयइटी के सदस्य जेएन साहु ने बताया कि इसके लिए लंबे समय से लोग प्रयासरत हैं। नालन्दा जिले में खुलने के लिए यह प्रास्तावित हो चुकी है। बा...