साहिबगंज, अप्रैल 20 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला में पुरुषों के अपेक्षाकृत महिला पुलिस बल काफी कम है । रिपोर्ट के मुताबिक जिला में कुल सृजित पुलिस बल के विरूद्ध सिर्फ 4.1 फीसदी महिला बल है। बड़ा सवाल है कि आधी आबादी को पुलिस बल में 33 फीसदी हिस्सेदारी (आरक्षण) आखिर कब मिलेगी । दरअसल, जिला में पुलिस इंस्पेक्टर के सात पद सृजित हैं। वर्तमान में एक पद रिक्त हैं। हालांकि जिला में इस समय एक भी महिला पुलिस इंस्पेक्टर नहीं है। अवर निरीक्षक के 130 में से दो पद रिक्त है। यहां पदस्थापित 128 अवर निरीक्षकों में से सिर्फ चार महिला हैं। एएसआइ के सृजित 145 पदों में से एक भी रिक्त नहीं है। लेकिन इनमें सिर्फ पांच फीसदी यानी सात महिला एएसआइ हैं। यही स्थिति कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के मामले में है। कांस्टेबल के कुल 592 पदों में से 371 बल इस समय जिला में हैं। इ...