सराईकेला, सितम्बर 6 -- सरायकेला, संवाददाता। जिला में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चार बड़े तालाबों का 2.20 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। निविदा प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिला में कई एक सरकारी तालाब हैं, जो जीर्णोशीर्ण स्थिति में हैं। इस कारण तालाब में पानी की भंडारण क्षमता काफ़ी कम हो गई है। गर्मी के दिनों में तो इन तालाबों में पानी नहीं के बराबर रह जाता है, जिससे किसान सिंचाई नहीं कर पाते हैं। अगर बरसात के दिनों में सुखाड़ की स्थिति हो गई तो भंडारण क्षमता कम रहने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पाते हैं। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा इन तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। जिन तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा, उनमें राजनगर प्रखंड के राजनगर में 77 लाख की लागत से तालाब का जी...