पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा के मार्गदर्शन में सभी प्रखंडों के महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी एवं कल्याण विभाग के कर्मियों तथा आशा महिला कार्यकर्ता द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित कुल 14 कम वोटर टर्न आउट (वीटीआर) वाले मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं को वोट डालने हेतु डोर टू डोर कार्यक्रम अभियान चलाया गया। उन्हें जागरूक किया गया कि 11 नवंबर को अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इधर, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित मतदाता जागरूकता को लेकर बुधवार को नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग- सह- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस की अध्यक्षता में स्व...