मधुबनी, दिसम्बर 12 -- मधुबनी/खजौली, निज प्रतिनिधि। जिले में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना को जमीनी पर उतारने के लिए जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से जुट गया है। विभागीय निर्देशों के आलोक में डीएम आनंद शर्मा ने सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है कि योजना के तहत आवश्यक सरकारी भूमि को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा यह योजना जिले के सब्जी उत्पादक किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण है। इस योजना का लक्ष्य जिले के सब्जी उत्पादक किसानों से सीधे सब्जी क्रय कर उसे बाजार तक पहुंचाना है, ताकि किसानों को उचित मूल्य और उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता की सब्जियां मिल सकें। इसके माध्यम से प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति (पीवीसीएस) ...